कोहिमा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेमिन्यु नागालैंड के प्रभावशाली विरासत स्थलों में से एक है जो अपनी पुरानी दुनिया के आकर्षण से आगंतुकों का स्वागत करता है। यह छोटा.सा विचित्र कस्बा कभी अनेक नागा आदिवासियों के प्रस्थान का प्राचीन मार्ग हुआ करता थाए जो नई बस्तियां बसाने एवं खेतों को खोजने के लिए उŸार दिशा की ओर जाते थे। वर्तमान में यहां रेंगमा आदिवासी निवास करते हैंए यह जनजाति मुख्य रूप से नागालैंड एवं आसाम में पाई जाती है। यह कस्बा अपने में गौरवशाली अतीत को समेटे हुए हैए जो परित्यक्त गांवों के प्राचीन स्थलों जैसे कब्रिस्तानोंए कब्रों एवं टूटे हुए बर्तनों के अवशेषों में स्पष्ट दिखाई देता है। यह कस्बा पुरातत्व स्थलों से भरा पड़ा है तथा इसे देखने देश भर से पर्यटक यहां आते हैं। सेमिन्यु की स्थानीय भाषा अंग्रेज़ी है।

अन्य आकर्षण