इस शहर के अनोखे एवं मनपसंद यात्रा अनुभवों में से एक आपको छोटे से तुओफेमा गांव की यात्रा के दौरान मिलेगाए जो कोहिमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पर्यटक जब स्थानीय लोगों द्वारा जीवनयापन के अपरंपरागत तरीकों से परिचित होते हैं तब यह सुंदर.सा गांव उन्हें नागालैंड की समृद्ध संस्कृति तथा परंपराओं से अवगत कराता है। इस विचित्र गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर विविध प्रकार के जंगली फूल एवं चेरी ब्लॉस्म देखने को मिलते हैं। पर्यटक इन आकर्षक झोंपड़ियों में आराम से रहने का आनंद उठा सकते हैं तथा गांववालों के अद्भुत आदर.सत्कार का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। हैरान कर देने वाले परिदृश्यों के बीच चाय के साथ आराम फरमाने से लेकर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने या फ़िर गर्मजोशी से भरे वहां के लोगों से बातचीत करने तकए तुओफेमा पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। आप जब वन्य इलाके से होकर गुज़रें तब पहाड़ी की चोटी से प्रभावित करने वाला सूर्यास्त देखना मत भूलें। इस क्षेत्र का इतिहास जानने तथा सुंदरता से बनाई गईं कुछ शिल्प वस्तुओं को देखने के लिए गांव में स्थित संग्रहालय देखने भी जा सकते हैं।

अन्य आकर्षण