कोहिमा संग्रहालय आगंतुकों को नागालैंड में रहने वाले आदिवासी समुदायों के रहन.सहन को करीब से जानने का मौका देता है। नागालैंड में रहने वाले 16 आदिवासी समूहों की समृद्ध संस्कृति एवं परंपराओं की जानकारी देने के उद्देश्य से बना यह कोहिमा संग्रहालयए पर्यटकों को समृद्ध जनजातीय अनुभव प्रदान करता है। यह संग्रहालय ऊपरी बायावु हिल्स क्षेत्र में स्थित है तथा यहां पर कबीलों के इलाकों के मुख्य द्वारोंए स्थानीय पशु.पक्षीए प्रतिमाएंए आभूषण एवं स्तंभ प्रदर्शित किए गए हैं। जो तथ्य इस संग्रहालय को देखने लायक बनाता हैए वह यह है कि इसमें नागा लोगों के दैनिक जीवन का ख़ूबसूरत चित्रण प्रस्तुत किया गया है। इस संग्रहालय में नागालैंड के निवासियों द्वारा पहने जाने वाले परिधानोंए हथियारों एवं आभूषणों के भव्य.आकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। आप अगर बच्चों के साथ घूमने गए हैं तो यह संग्रहालय देखने अवश्य जाएंए जिससे भारत की समृद्ध विविधता के संबंध में उनका ज्ञान बढ़ेगा।

अन्य आकर्षण