नागालैंड की समृद्ध विरासत एवं संस्कृति की झलक दिखाने वाले कोहिमा राजकीय संग्रहालय को देखने पर्यटकों को अवश्य जाना चाहिएए जो उन्हें प्रदेश में रहने वाले आदिवासियों के इतिहास एवं संस्कृति का गहराई से वर्णन करेगा। वर्ष 1970 में स्थापित इस संग्रहालय में नागालैंड में रहने वाले 16 आदिवासी समुदायों से संबंधित दुर्लभ कलाकृतियां रखी गई हैं। यहां पर आदिवासी पहनावों एवं हथियारों से लेकर आभूषणों तथा मूर्तियां तक रखी गई हैंए आगंतुक यहां प्रदर्शित वस्तुएं देखकर अभिभूत हो जाते हैं। कला में रुचि रखने वालों को यहां की कला दीर्घा देखने अवश्य जाना चाहिएए जिसमें स्थानीय चित्रकारों द्वारा बनाई चित्रकला रखी है। बायावु हिल्स क्षेत्र में स्थित यह संग्रहालय कोहिमा शहर से आधा किलोमीटर दूर है। इस संग्रहालय में नागा आदिवासियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले संगीत वाद्यों को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके सबसे अच्छे आकर्षणों में से एक नागा निवासियों की पारंपरिक झोपड़ियों के मॉडल हैंए जो नागा मोरंग कहलाती हैं। संग्रहालय में की पीतल की कलाकृतियों एवं चांदी की घंटियों के साथ.साथ इंद्रगोप तथा टूरमैलीन जैसे बहुमूल्य नगों का दुर्लभ संग्रह भी देखने को मिलता है।

अन्य आकर्षण