बर्फ़ से ढके गढ़वाल हिमालय में, घास के मैदानों के हरे-भरे आवरण से घिरा एवं प्राचीन तथा पावन मंदाकिनी नदी के किनारे पर स्थित केदारनाथ एक प्रतिष्ठित तीर्थस्थल है। चार धामों, जिन्हें हिंदुओं द्वारा महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के रूप में माना जाता है, उनमें से एक केदारनाथ को भगवान शिव का निवास माना जाता है। मुख्य मंदिर में उनकी ही पूजा होती है। देश भर से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण एक कठिन किंतु भक्ति-भाव से परिपूर्ण यात्रा करते हुए 3,584 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचते हैं। यह भारत में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों, भगवान शिव के मंदिरों में से एक है और सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। 

साफ़-सुथरी झीलें, रोग उपचारक गर्म पानी के झरने एवं बुरांस के फूलों की रंग-बिरंगी घाटियां, ये सभी मिलकर केदारनाथ को प्रकृति प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनाते हैं। जो लोग हिमालय की गोद में जाने की राह तलाशते हैं, उनके लिए यहां पर ट्रैकिंग के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। इन ट्रैक में सबसे प्रसिद्ध ट्रैक पावन गौरीकुंड से इस मंदिर तक तथा मंदिर से वासुकी झील तक जाता है।