कौसानी से करीब 141 किमी की दूरी पर बसा है हल्द्वानी, जिसे कुमाऊं क्षेत्र का प्रवेश द्वार कहा जाता है। अपनी प्राकृतिक सुंरदता, हरे-भरे पहाड़ों की वजह से पर्यटकों के लिए स्वर्ग यह माना जाता है। अमूमन गुलाबी ठंड के लिए मशहूर हल्द्वानी में सैलानियों के घूमने और सैर-सपाटे के लिए कई सुरम्य स्थान हैं। इनमें से एक संजय वन, जो हरियाली से भरपूर टुंड्रा वन क्षेत्रों का ही एक हिस्सा है। वैसे ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो भी हल्द्वानी का एक विशेष स्थान है। क्योंकि गंगा के मैदानी इलाकों में यह कुमाऊं का अहम व्यापारिक पद था और आज भी यह कुमाऊं क्षेत्र में महत्वपूर्ण पारगमन केन्द्र माना जाता है। यहां सालभर मौसम सुहाना ही रहता है इसलिए पर्यटकों, ट्रैकिंग के शौकीनों और प्रकृति प्रेमी छायाकारों का यहां आना-जाना लगा रहता है। अपने बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नजारों और रोमांच से भरपूर आकर्षणों की वजह से हल्द्वानी हर साल भारी संख्या में घरेलू और विदेशी यात्रियों को आकर्षित करता है। 

अन्य आकर्षण