बाबा बालकनाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां वर्ष भर श्रद्घालुओं का तांता लगा रहता है। विशेष तौर पर नवरात्रि के समय यहां भारी भीड़ लगती है। यह मध्यकालीन मंदिर कसौली के बाह्य क्षेत्र में है। इस गुफानुमा मंदिर को पहाड़ी चट्टानों को काटकर बनाया गया है। इसे बाबा बालकनाथ का प्राकृतिक धाम माना जाता है। गुफा के अंदर एक विशाल देवता की मूर्ति पूजी जाती है। मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर शाह तलाई है, यह भी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। तीर्थयात्री रविवार को बाबाजी का शुभ दिन मानते हैं। बाबाजी को भगवान शिव का अनन्य भक्त कहा जाता है। इस स्थान में ऐसी मान्यता है जो निःसतान दम्पति इस मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं; उन्हें शीघ्र ही संतान की प्राप्ति होती है। मंदिर में प्रसाद के रूप में गेहूं के आटे और गुड़ से बनी पारंपरिक मीठी रोटी चढ़ाई जाती है।यह मंदिर घड़खल में धौलागिरी पर्वत पर जिला हमीरपुर के चकमोह गांव में स्थित है।

अन्य आकर्षण