गडसीसर की बरसाती पानी की झील अपने सुंदर और दर्शनीय परिवेश के कारण एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। असल में जब जैसलमेर का भव्य किला सूर्योदय के समय सुनहरे सूरज की सुंदर किरणों से नहाता है तब यह इसका नज़ारा करने के लिए सही प्रेक्षण स्थल है।

झील शहर की चारदीवारी के बिलकुल बाहर स्थित है और एक समय यह जैसलमेर शहर को पानी की आपूर्ति करने वाला एकमात्र जलाशय था! इस झील तक पहुँचने वाला पीले पत्थर का सुंदर नक्काशी से सजा हुआ मेहराब सहित द्वार जो शहर के दक्षिणी भाग में स्थित हैए टीलों की पोल कहलाता है। लोक आस्था के विपरीत यह एक मरु उद्यान नहीं बल्कि जल संरक्षण के लिए बनाया गया जलाशय है जो लगभग 1400 ईस्वी में जैसलमेर के तब के महाराजा महरवाल गडसी सिंह द्वारा बनवाया गया था। 

अन्य आकर्षण