बड़ा बाजार

यह बाजार विदेशी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है और यहां के अन्य बाजारों की तुलना में काफी महंगा है। वैसे तो यहां से बहुत सारी चीजों की खरीददारी की जा सकती है। लेकिन यहां मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाएं, आर्गेनिक आहार और बीज की भारी मांग रहती है। इस बाजार में दूध से बनी बेहद स्वादिष्ट मिठाईयां भी मिलती हैं, जिनमें से पेड़ा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाजार में घूमते हुए आपको मिश्रित संस्कृति के बहुतेरे रंग देखने को मिलेंगे। 

बड़ा बाजार

कनखल मार्केट

यह बाजार रुद्राक्ष मालाओं, पेंडेंट, भगवानों की तस्वीर तथा अन्य कई प्रकार के धार्मिक चिन्हों की खरीददारी के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि जो साधु या कोई अन्य व्यक्ति भी रुद्राक्ष को धारण करता है तो उसे उसके बहुत से लाभ मिलते हैं। शहर के केन्द्र से यह बाजार करीब 3 किमी दूर है। 

कनखल मार्केट

मोती बाजार

पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए प्रसिद्ध यह बाजार हमेशा खरीददारों की भीड़ की वजह से हर समय व्यस्त रहता है। यहां आपको छोटे-छोटे खूबसूरत दीये, चंदन का पेस्ट, आयुर्वेदिक दवाएं, खाना बनाने से संबंधित सामान तथा अचार की बहुत सारी किस्में खरीदारी के लिए मिल जाएंगी। इसके अलावा इस बाजार से खूबसूरत चूड़ियों, पीतल और तांबे की बनी मूर्तियों, सिंदूर, खूबसूरत लैंप्स, रंग-बिरंगे शीशे तथा बेंत से बनी टोकरियों की खरीददारी भी की जा सकती है।

मोती बाजार

ज्वालापुर मार्केट

हरिद्वार में खरीददारी के लिए सबसे शानदार बाजारों में से एक है ज्वालापुर मार्केट, जहां ताजे फल-सब्जियों से लेकर स्वादिष्ट मिठाईयों तक बहुत कुछ मिलता है। वैसे यहां से आप अन्य कई चीजों की खरीददारी भी कर सकते हैं और अपने साथ याद के रूप में लेकर जा सकते हैं। 

ज्वालापुर मार्केट