हिमालय की तराई में स्थित मानस राष्ट्रीय उद्यान में विविध प्रकार के वन्यजीव देखने को मिलते हैं। इस वन्य जीव अभयारण्य में उष्णकटिबंधीय जंगल और कछार के घास के मैदान विद्यमान हैं। यहां मिलने वाले वन्य जीवों में भारतीय गैंडे, भारतीय हाथी, बाघ, छोटे जंगली सुअर प्रमुख हैं। इनके अतिरिक्त यहां पर आपको सुनहरे लंगूर, बायसन, हिरण, लाल पांडा इत्यादि भी देखने को मिलेंगे। पक्षियों की विभिन्न गतिविधियों देखने में रुचि रखने वालों को इस उद्यान में बहुत मिलेगा। आप यहां पर बड़े आकार का पक्षी चरस, चितकबरा हाॅर्नबिल, धेनुक जैसे अनेक आकर्षक पक्षी देख सकेंगे। इस उद्यान को जलापूर्ति मानस नदी से होती है, ऐसे में यहां पर पानी से जुड़े जीव बड़ी संख्या में फल-फूल रहे हैं। 

अन्य आकर्षण