ओम बीच (समुद्री तट) इस इलाके के तमाम समुद्री तटों में सर्वाधिक प्रसिद्ध है। गोकर्ण शहर के बाहरी छोर पर बसे, ओम बीच को यह नाम उसकी आकृति की वजह से मिला है। सौभाग्य से, इसकी आकृति ओम (ऊँ) के पवित्र चिन्ह से मिलती है, जिसने इस अनोखे स्थल को लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह समुद्री तट एडवेंचर के दीवानों को भी आकृष्ट करता है जो यहाँ रोमांचकारी वाटर स्पोर्ट्स जैसे कि स्पीडबोट्स पर सर्फिंग और सेलिंग का मजा लूट सकते हैं। यहाँ समुद्र के किनारे अनेक झोंपड़ियाँ बनी हुई हैं, जो आगंतुकों को धूप से राहत पहुँचाती हैं। इसके अलावा, पर्यटक इस समुद्री तट के शांत-स्वच्छ माहौल में घूमने-टहलने का आनंद उठा सकते हैं। यहाँ एक व्यक्ति समुद्र में कहीं दूर गुजर रही मछुआरे की नाव को देख सकता है और तट के किनारे कतारबद्ध छोटे-छोटे कैफे और खाने-पीने की दुकानों पर स्थानीय कीमतों पर प्रचुर भोजन का आनंद उठा सकते हैं।

अन्य आकर्षण