समुद्र तल से लगभग 14,640 फुट की ऊंचाई पर स्थित तपोवन यानी तपस्या का वन अपने भीतर चट्टानी रास्ते, विशाल पर्वत और छोटे-छोटे झरनों की खूबसूरती समेटे हुए है। यह जगह दिल में उतर जाने वाले अनोखे गंगोत्री-तपोवन ट्रैक के लिए मशहूर है। यह ट्रैक नौसिखिए ट्रैकर्स के लिए वरदान है जो अद्भुत हिमालय को उसके संपूर्ण के साथ देखना चाहते हैं। यह ट्रैक सैलानियों को सुरम्य रास्तों, घने जंगलों और टेढ़े-मेढ़े पहाड़ों के बीच से लेकर जाता है। यदि ट्रैकर्स इससे ज्यादा का अनुभव लेना चाहें तो वे इसके समीप ही स्थित नंदनवन तक भी जा सकते हैं। इस स्थान पर जाने के लिए अप्रैल और मई के महीने ही उत्तम हैं।तपोवन में स्थिल गर्म पानी के कुदरती झरने यहां आने वाले सैलानियों के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं। इन झरनों के पानी में औषधीय गुणों के कारण सैलानी इसमें स्नान करना भी पसंद करते हैं।

अन्य आकर्षण