दीव के सबसे मशहूर बीचेस में से एक यह पथरीला जालंधर बीच पर्यटकों को खाने-पीने के वाकई काफी अच्‍छे विकल्‍प देने के साथ समुद्र के शानदार नज़ारों को देखने का मौका देता है। बीच से होता हुआ पत्‍थरों से बना एक रास्‍ता मशहूर जालंधर मंदिर तक पहुंचता है। वह एक पौराणिक दैत्‍य है और ऐसा कहा जाता है कि उसे भगवान श्रीकृष्‍ण ने मारा था। बीच के किनारे छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित इस प्रसिद्ध जालंधर मंदिर में एक गुंबद है, जिस पर एक ताखा बना हुआ है। इस पर पत्‍थर को तराशकर बनाया गया उस पौराणिक दैत्‍य राजा का चेहरा रखा हुआ नज़र आता है। हिन्‍दू धर्म पुराणों के अनुसार, उस दैत्‍य जालंधर का सिर भगवान कृष्‍ण ने दीव में धड़ से अलग कर दिया था। पर्यटक पास स्थित देवी चंद्रिका के मंदिर को भी देखने जा सकते हैं। बीच पर घूमना-फिरना और मंदिर के दर्शन इसे परिवार के साथ घूमने का सबसे सही विकल्‍प बनाता है। 

अन्य आकर्षण