अहदमाबाद में ख़रीदारों के लिए बहुत कुछ विद्यमान है तथा यहां स्थित विभिन्न बाज़ार आभूषणों, हस्तशिल्प एवं अन्य प्रकार के सामान के मुख्य केंद्र हैं। यहां का सबसे प्रसिद्ध बाज़ार मानेक चौक है, जहां सवेरे सब्ज़ी बाज़ार तथा शाम को आभूषणों व कपड़ों की मार्केट लगती है। यह पुराने शहर में स्थित है तथा थोक में सामान ख़रीदने की यह उपयुक्त जगह है। यहां लगने वाला आभूषण बाज़ार भारत का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है। स्वादिष्ट कुल्फ़ी खाते हुए चमचमाते आभूषणों की ख़रीदारी की जा सकती है। यह बहु-उद्देश्यीय बाज़ार खाने-पीने का भी प्रमुख केंद्र है। आगंतुक ढलगारवाड़ भी जा सकते हैं जो कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है। इस बाज़ार में विविध प्रकार के कपडे़, विशेषकर उक्राम प्रकार के सूती कपड़े मिलते हैं। यहां हाथ से प्रिंटिंग की गईं चादरें, बांधनी, साड़ियां, दुपट्टे एवं स्कर्ट्स की ख़रीदारी की जा सकती है। लॉ गार्डन नाइट मार्केट एक अन्य जगह है, जहां ख़रीदारी की जा सकती है। पारंपरिक भारतीय पोशाकें एवं आभूषण ख़रीदने के लिए रात को लगने वाले बाज़ार उपयुक्त है।

अन्य आकर्षण