calendar icon Thu, August 11, 2022

हिंदुओं का बेहद पावन पर्व, रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम भाव को अभिव्यक्त करता है। इस विशेष दिवस पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पवित्र धागा यानी राखी बांधती हैं। वे अपने भाइयों से अपेक्षा करती हैं कि वे सारे जीवन उनकी रक्षा करेंगे। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को विश्वास दिलाते हैं कि वे उनकी रक्षा करेंगे तथा वे उपहार व मिठाइयां भी देते हैं। प्रसन्नता बिखेरने वाले इस त्योहार पर सभी परिजन एकत्रित होते हैं। वे आनंद के पल बिताते हैं और एक दूसरे को मिठाइयां तथा उपहार भेंट करते हैं।