पेनकुनी महोत्सव हर वर्ष तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मानाभा स्वामी मंदिर में मनाया जाता है। इस आयोजन का प्रमुख अनुष्ठान पारंपरिक पताका को फहराना होता है, जो कोडीयेट्टू कहलाता है। इस परंपरा को निभाने के बाद, मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर पांडवों की विशालकाय प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है। ये प्रतिमाएं फाइबर-ग्लास से बनी होती हैं। यह अनुष्ठान भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है, जो वर्षा के देव माने जाते हैं।
दस दिवसीय इस महोत्सव के दौरान हर दिन विशेष अनुष्ठान सम्पन्न किए जाते हैं। इस महोत्सव का समापन इष्ट देव की प्रतिमा को समुद्र में विसर्जित करके किया जाता है। प्रतिमा को विसर्जित करने के अवसर पर त्रवनकोर