वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बराबर में ही ज्ञान का एक और केंद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित है। इस शिक्षण संस्थान के परिसर में ही भारत माता मंदिर स्थित है। यह एक अनोखा मंदिर है जिसमें किसी देवी या देवता की नहीं अपितु भारत माता की आराधना की जाती है। इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 1936 में किया था। इस मंदिर में भारत माता की संगमरमर की प्रतिमा स्थित है जिसे भारत के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया था। यहां संगमरमर पर अविभाजित भारत का भौगोलिक मानचित्र भी अंकित है जिसमें मैदान, पर्वत एवं सागर दिखाए गए हैं। इसका निर्माण बाबू शिव प्रसाद गुप्त द्वारा कराया गया था तथा आठ मंज़िला इस मंदिर की ऊंचाई 180 फुट है।    

अन्य आकर्षण