यह गुरुद्वारा सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले 10 वें सिख गुरू गोविंद सिंह की जन्म स्थली हैए जिसे पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह गुरूद्वारा पटना के चौक क्षेत्र में पुराने क्वार्टर की भीड़.भाड़ वाली हरमंदिर गली में स्थित है। इसे सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक माना जाता है। इसे पंजाब के प्रसिद्ध शासक महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था।

गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के कई निजी सामान हैंए जिसमें चार लोहे के तीरए हथियारए एक जोड़ी चप्पलए और एक पंगुरा ;पालनाद्ध हैए जिसके चारों कोने पर सोने की परत चढ़ी है। यह बचपन में गुरु गोविंद सिंह का पालना हुआ करता था। गुरु गोबिंद सिंह और गुरु तेग बहादुर की ष्हुक्मनामाष् किताब भी यहीं रखी हुई है। गुरुनानक जयंती के उत्सव के दौरान इस गुरुद्वारे में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है।

अन्य आकर्षण