पटना शहर में खरीदारी के काफी विकल्प हैंए जैसे कपड़ेए एक्सेसरीज़ सजावट के सामानए भोजन या लकड़ी की बनी हस्तकला और स्मृति चिन्ह। अगर आप इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के लिए ले जाना चाहते हैं तो इन सब के लिए एक बार पटना मार्केट का दौरा जरूर करें। अशोक राजपथ पर स्थित पटना मार्केट खूबसूरत सस्ते आभूषणों और यादगार वस्तुओं का खजाना है। अगर आप नए फैशन वाले कपड़ों की तलाश में हैंए तो उसके लिए हाथवा मार्केट जाएं। बेकरगंज के हाथवा मार्केट में आप पारंपरिक कढ़ाई और जूते के साथ कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आपको कुछ विशेष खरीदारी करनी है तो आप ल्हासा मार्केट जा सकते हैं। यह एक रोचक जगह है जहां तिब्बती संस्कृति और ऊनी कपड़ों को खरीद सकते हैं।

अगर आपको थोक में खरीदारी करनी है तो खेतान मार्केट का दौरा करें। यह थोक कपड़ों का बहुमंजिला बाजार है और जिन्हें अधिक मात्रा में खरीदारी करनी होती हैय वह यहां आते हैं। यहां विभिन्न प्रकार की साड़ियोंए दुल्हन के साजो सामान और लकड़ी के खूबसूरत सामान मिल सकते हैं। दलदली बाजार की इन संकरी गलियों में अच्छी गुणवत्ता वाले साबूत और पिसे हुए मसालों के साथ.साथ सूखे मेवे भी मिलते हैं।

अन्य आकर्षण