मामल्लपुरम के पास ही स्थित है गिंडी नेशनल पार्क.यह भारत का पहला रेप्टाईल ;सरीसृपध्सांपद्ध पार्क है। यह राष्ट्रीय उद्यान दो भागों में विभाजित हैए एक गेट से आप स्नेक पार्क में जा सकते हैंए दूसरे गेट से आप चिल्ड्रन पार्क में जा सकते हैं। इस पार्क की स्थापना रोमुलस व्हाइटेकर ने की थी। वे अमेरिका में जन्में भारतीय पशु चिकित्सक और वन्यजीव संरक्षणवादी हैं। स्नेक पार्क में सांपों की 30 से अधिक विभिन्न प्रजातियां हैं। सांपों के अलावा कई अन्य किस्म के दिलचस्प रेप्टाईल्स ;सरीसृपद्ध भी यहां पाए जाते हैं। यहां मगरमच्छों और छिपकलियों की आधा दर्जन प्रजातियों से लेकर कछुओं की कई प्रजातियां मौजूद हैंए पशुओं में दिलचस्पी रखने वाले पर्यटकों को यहां अवश्य जाना चाहिए। पार्क में एक छोटा सभागार ;ऑडिटोरियमद्ध भी हैए जहां अंग्रेजी और तमिल भाषा में सांपों के बारे में जानकारी देता हैए ताकि पर्यटकों को इन जीवों के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके।

अन्य आकर्षण