क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
मामल्लपुरम में भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा मंडप है। इस मंडपम के अंदरए गोवर्धन के ग्रामीण जीवन के दृश्यों की चट्टानों पर बेहतरीन नक्काशी हैंए जिसमें देहाती जीवन पर विशेष जोर दिया गया है.जिसमें एक चरवाहा गाय को दूध पिला रहा हैए एक किसान बच्चे को अपने कंधे पर लादे हुए हैए एक महिला अपने सिर पर चटाई समेटे जा रही हैए एक युवा दंपत्ति को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। सबसे बड़ी नक्काशी में यह दर्शाया गया है कि भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली पर पूरे गोवर्धन पहाड़ को उठाकर भगवान इंद्र के प्रकोप से गांव वालों को कैसे बचाया। बारिश इतनी तेज हुई कि सब कुछ डूब सकता थाए लेकिन भगवान कृष्ण ने सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाए रखा। कृष्ण मंडपम अर्जुन की तपस्या स्थल के ठीक बगल में हैए इसी परिसर में गणेश रथ और कृष्ण बटर बॉल भी है।