हनुमान मंदिर

यहाँ स्थित इस हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की एक दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है जहाँ उनका दाहिना हाथ थप्पड़ मारने की मुद्रा में ऊपर उठा हुआ है। दिलचस्प बात है कि यहाँ हनुमान जी के दोनों हाथों में कोई गदा या द्रोणागिरि पर्वत इत्यादि मौजूद नहीं है। इसके साथ ही हनुमान जी के अन्य मंदिरों के विपरीत जहां उनके मुख को केवल एक ही दिशा से देखा जा सकता है, इस मंदिर में ठीक सामने से उनका पूर्ण ललाट उनके भक्तों व श्रद्धालुओं को दृष्टिगोचर होता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण स्वयं छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु रामदास स्वामी ने करवाया था।
 
यह हनुमान मंदिर आकर में भले ही छोटा हो, लेकिन अंदर से यह अत्यधिक सुंदर है। भगवान हनुमान के भक्त यहां शांत वातावरण में ध्यान करने और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। यदि आप यहाँ आना चाहें तो सुबह और शाम का समय यहाँ घूमने के लिए सबसे बेहतर होगा, क्योंकि खासकर गर्मियों में दोपहर के समय यहाँ का मौसम काफी गर्म हो सकता है।

हनुमान मंदिर

भवानी मंदिर

एक बार ऐसा संयोग बना कि छत्रपति शिवाजी महाराज तुलजापुर जाकर वहाँ भवानी माता के मंदिर में दर्शन प्राप्त नहीं कर पाए। इसलिए उन्होंने सन 1661 में यहाँ स्वयं ही उनका मंदिर बनाने का फैसला किया। इस 20 फीट चौड़ाई और 12 फीट ऊंचाई वाले भवानी मंदिर में 50 फीट लंबे लकड़ी के खंभे लगे हुए हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर बने नगाड़ा हॉल के परिसर में त्योहारों के दौरान बड़े-बड़े ढोल और ताशों के स्वर गूँजा करते थे।
 
मराठा सैनिकों द्वारा युद्धों में प्रयोग किए जाने वाले तोपखाने और अन्य अस्त्र-शास्त्र इत्यादि भी यहां प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं। आठ भुजाओं वाली अर्थात अष्टभुजा स्वरूप साड़ी में लिपटी माँ भवानी की दिव्य प्रतिमा इस मंदिर के भीतर गर्भगृह में शान से विराजमान है। इस मंदिर की सबसे ख़ास बात यह है कि यहाँ प्रतापगढ़ की लड़ाई में अफ़ज़ल खान की सेना के 600 सैनिकों को मौत के घात उतारने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के महावीर मुख्य सेनापति कन्होजी जेडे की अद्भुत तलवार की भी पूरी श्रद्धा और शौर्य के भाव से पूजा-अर्चना की जाती है।

भवानी मंदिर