गर्मियों की छुट्टियां के लिए आदर्श, हरे-भरे सुनाबेड़ा के मनभावन मौसम का आनंद वर्षभर लिया जा सकता है और यह अपने आसपास के क्षेत्रों की तुलना में अपेक्षाकृत ठंडा रहता है। कोरापुट की घाटियों में स्थित सुनाबेड़ा का परिदृश्य हरियाली से भरपूर है तथा इस क्षेत्र की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां पर आध्यात्मिक महत्व की अनेक जगह हैं तथा कोई भी मां बाणदुर्गा को श्रद्धा अर्पित कर सकता है। इनकी प्रतिमा शांतिनगर के प्राचीन मंदिर में रखी गई है। यहां पर भगवान शिव एवं भगवान अ∏यप्पा के भी मंदिर बने हुए हैं। इनके निकट अन्य आकर्षण सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य है जहां पर बाघ, तेंदुए एवं काकड़ तथा पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला यह अभयारण्य शुष्क पतझड़ी वनों व झरनों से परिपूर्ण है। 

अन्य आकर्षण