पूर्वी घाट की चंद्रगिरी-पोट्टांगी की उप-सीमा पर स्थित लगभग 1,672 मीटर की चढ़ाई वाली देवमली पहाड़ी ओडिशा की सबसे ऊंची पहाड़ी है। यह घने हरे-भरे वनों से घिरा हुआ है तथा इसके आसपास नदी-नाले एवं गहरी घाटियां हैं। यहां पर विविध प्रकार की वनस्पति एवं वन्यजीव पाए जाते हैं। अनोखे आकर्षण वाली यह जगह उन लोगों के लिए एक निर्मल पड़ाव है, जो प्राकृतिक परिदृश्यों को निकट से देखना चाहते हैं। रोमांचकारी गतिविधियों में रुचि रखने वालों को भी यह जगह बहुत भाती है क्योंकि वे यहां पर हैंग-ग्लाइडिंग, पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग जैसी अनेक गतिविधियां कर सकते हैं। 

इस पहाड़ी के शिखर पर 5 किलोमीटर लंबी सपाट सतह है, जहां से एम-आकार की चोटी देखी जा सकती है। यहां से कोई भी आसपास के क्षेत्रों के सुंदर परिदृश्यों को देख सकता है। देवमली में कंधास, परजा, भूमिआ, माली एवं भोटिया जैसे आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं।

अन्य आकर्षण