एक तरफ सुरम्य बैकवॉटर है और दूसरी ओर घने जंगल हैं। आश्रमम पिकनिक विलेज कोल्लम का प्रमुख मनोरंजन केंद्र है। इसमें गेस्ट हाउस कैंपस है। यह 48 एकड़ में बना हुआ है। पिकनिक विलेज का विशाल कैंपस बच्चों के ट्रैफिक पार्क और एडवेंचर पार्क का भी प्रमुख केंद्र है। जिला पर्यटन संवर्धन परिषद पारंपरिक हाउसबोट में बैकवॉटर क्रूज आयोजित करती है जो कि सुखद अनुभव प्रदान करता है। पर्यटक आरामदायक क्रूज बोट, पावर बोट और मोटर बोट पर बोट राइड का लुत्फ उठा सकते हैं जिसे एडवेंचर पार्क के पास बोट जेट्टी से किराए पर लिया जा सकता है। यदि आप कला प्रेमी हैं तो आपको इसी कैंपस पर स्थित परमपर्या म्यूजियम देखने जाना चाहिए। इस म्यूजियम में केरल की वास्तविक भित्ति चित्र कला को दर्शाने वाली सुंदर शिल्पकृतियों के साथ-साथ वर्ली, कलमकारी और मधुबनी चित्रकारी का दुर्लभ संग्रह है। विलेज में स्थित दो शाताब्दी पुराना सरकारी गेस्ट हाउस अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए मशहूर है। 

अन्य आकर्षण