झूमते नारियल-ताड़ के पेड़ और सघन वनस्पति से घिरी अष्टमुदी झील कोल्लम का सर्वाधिक सुंदर स्थल है। यह प्राचीन झील शांत हाउसबोट क्रूज और बोट राइट का लुत्फ उठाने का सबसे आदर्श स्थल है। यह क्रूज आपको कोल्लम से अलप्पुज़ तक आठ घंटे में पहुंचाता है और पर्यटकों को अनूठा और बहुत ही अच्छा अनुभव प्रदान करता है। आपको नारियल के उपवन, लाल खड़ी चट्टानों और ताड़ के पेड़ों के बीच से ले जाने के दौरान न केवल बहुतायत वनस्पतियों की झलक दिखलाता है बल्कि झील के किनारे बसे गांवों के स्थानीय लोगों के जीवन से भी परिचित कराता है। आठ भुजाओं या नालियों के कारण इस शांत झील का नाम अष्टमुदी पड़ा है (अष्ट का मतलब आठ से है)। 16 किमी लंबी यह झील मनोहारी नींदकारा मुहाने से गुजरने के बाद समुद्र में मिल जाती है। 

अन्य आकर्षण