क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
दक्षिण भारत के स्पा के नाम से प्रसिद्ध कुट्रालम प्रपात 160 मीटर की ऊँचाई से गिरता है जिसका सौन्दर्य अद्भुत है। सुन्दर पहाड़ियों तथा हरीतिमा से भरा यह प्रपात विभिन्न छोटी जलधाराओं से मिलकर बनता है और अत्यन्त आकर्षक प्रतीत होता है। प्रपात के पीछे उन रोचक चट्टानों को देखना न भूलिए जो तीव्र जलधाराओं के वेग से घिसकर मधुमक्खी के छत्ते जैसी सुन्दर रचना बनाती हैं। इस सुन्दर प्रपात को रोजा जैसी फिल्मों में दर्शाया गया है। अनेक लोगों का विश्वास है कि इस प्रपात का पानी औषधीय गुणों से युक्त है और भारी संख्या में लोग इस प्राकृतिक आश्चर्य में स्नान करते हैं। पर्यटक यहाँ स्थानीय लोगों द्वारा उत्कीर्ण किये गये भगवान शिव की अनेक मूर्तियों को भी देख सकते हैं। प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द उठाने के बाद आप आसपास स्थित विभिन्न दुकानों से कुछ नाश्तों का भी आनन्द ले सकते हैं।