बेहद हरे-भरे पहाड़ों और चाय की दिलकश खुशबू से मदमदाते बागान, बता देते हैं कि आप 18 होल गोल्फ कोर्स के आस-पास ही हैं। डिगबोई स्थित यह गोल्फ कोर्स असम का सबसे शानदार गोल्फ कोर्स माना जाता है। इसकी स्थापना सन 1888 में की गयी और तब से लेकर आज तक यह गोल्फ कोर्स अनेकों रोमांचकारी गोल्फ टूर्नामेंट्स का गवाह है। 

करीब 6309 गज के विशाल हरे भरे क्षेत्र में फैला यह गोल्फ कोर्स तीन ओर से दिहिंग संरक्षित वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, जबकि इसके चौथे छोर से अरुणाचल प्रदेश स्थित पर्वत श्रृंखला का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इस गोल्फ कोर्स के 11वें होल के पास कच्चे तेल के एक कुंएं के अवशेष भी देखे जा सकते हैं। यह गोल्फ कोर्स, गोल्फ प्रेमियों और गोल्फ पेशेवरों के लिए तो स्वर्ग है ही, लेकिन यहां बड़ी संख्या में सैलानी भी बहुत से खेलों का लुत्फ उठाने आते हैं। यहां स्थित क्लब हाउस में हर शाम मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें आप इंडोर गेम्स खेलने के साथ-साथ स्विमिंग भी कर सकते हैं।

यहां के क्लब हाउस में एक बार भी है, जहां बैठकर आप हसीन शाम का मजा ले सकते हैं और फिर यहीं के रेस्तरां में स्थानीय व्यंजनों का मजा भी ले सकते हैं। जब यहां आएं तो दिहिंग संरक्षित वन जाना न भूलें, जो कि इस गोल्फ कोर्स के बेहद नजदीक है। दिहिंग संरक्षित वन में सैलानी कई तरह के वन्य जीवों जैसे- हाथी, जंगली सूअर, हार्न बिल्स (धनेश पक्षी) समेत पक्षियों की कई प्रजातियों को देख सकते हैं। 

अन्य आकर्षण