
क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
भगवान शिव (पवित्र त्रिदेव का एक अंश) को समर्पित उत्तर भारत का सबसे बड़ा मन्दिर रणवीरेश्वर मन्दिर दो अलग-अलग हॉल में विभाजित है जहाँ भगवान शिव के दो पुत्रों भगवान गणेश तथा भगवान कार्तिकेय की मूर्तियाँ स्थापित हैं। इसका प्रमुख आकर्षण इसके केन्द्रीय भाग में स्थित 8 फीट लम्बा शिवलिंग है जिसके साथ 15 सेमी से 38 सेमी माप के पत्थरों पर कारीगरी किये गये 12 शिवलिंग हैं। इसके अतिरिक्त दोनों हॉलों में लगभग 1.25 लाख छोटे-छोटे शिवलिंग हैं। 1883 में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के महाराजा रणवीर सिंह द्वारा निर्मित कराया गया यह मन्दिर सचिवालय के निकट स्थित है। यहाँ पर्यटन का उत्तम समय सितम्बर से अप्रैल तक है।