भगवान शिव (पवित्र त्रिदेव का एक अंश) को समर्पित उत्तर भारत का सबसे बड़ा मन्दिर रणवीरेश्वर मन्दिर दो अलग-अलग हॉल में विभाजित है जहाँ भगवान शिव के दो पुत्रों भगवान गणेश तथा भगवान कार्तिकेय की मूर्तियाँ स्थापित हैं। इसका प्रमुख आकर्षण इसके केन्द्रीय भाग में स्थित 8 फीट लम्बा शिवलिंग है जिसके साथ 15 सेमी से 38 सेमी माप के पत्थरों पर कारीगरी किये गये 12 शिवलिंग हैं। इसके अतिरिक्त दोनों हॉलों में लगभग 1.25 लाख छोटे-छोटे शिवलिंग हैं। 1883 में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के महाराजा रणवीर सिंह द्वारा निर्मित कराया गया यह मन्दिर सचिवालय के निकट स्थित है। यहाँ पर्यटन का उत्तम समय सितम्बर से अप्रैल तक है।

अन्य आकर्षण