जबलपुर जिले में भेड़ाघाट पर स्थित मार्बल रॉक्स, देश के बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में से एक है। जबलपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के दोनों ओर स्थित ये मरमरी चट्टानें कहीं-कहीं तो 100 फुट ऊंची भी हैं। इन चट्टानों और नर्मदा की लहरों पर दिन में सूरज और रात में चांद की रोशनी और छाया के प्रभाव से कुदरत के ऐसी-ऐसी रंग-बिरंगी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। मैग्नीशियम की चट्टानों की भांति ही ये चट्टानें भी विभिन्न किस्म के प्रकाश को विभिन्न रंगों में प्रतिबिंबित करती हैं। चांदनी रात में यहां नौकाविहार का आनंद अलौकिक होता है और इसके लिए यहां बड़ी संख्या में नौकाएं उपलब्ध रहती हैं। चांदनी रातों में यहां बड़ी तादाद में पर्यटक इन अद्भुत चट्टानों के बीच से बहती मां नर्मदा के दर्शनों को आते हैं। यहां बंदर कुदनी जैसी कई ऐसी जगह हैं जिन्हें अवश्य देखा जाना चाहिए। इस जगह पर नदी के दोनों तरफ के पहाड़ एक-दूसरे के इतने करीब आ गए हैं कि यहां पर बंदर सचमुच एक किनारे से दूसरे किनारे पर आराम से कूद जाते हैं। इस जगह के पुरातात्विक महत्त्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां कुछ स्थानों पर हुई खुदाई में डायनासोर के अंडों के आवरण प्राप्त हुए हैं।

अन्य आकर्षण