यह लुभावना अभ्यारण्य प्रसिद्ध पेंज राष्ट्रीय पार्क से सटा हुआ है। यहां का मुख्य आकर्षण जंगली भैंसे हैं जिन्हें देखने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। करीब 275 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभ्यारण्य में बहुत सारे जंगली जानवर जैसे कि चीतल, नीलगाय, सांबर, गीदड़ और यहां तक कि बाघ तक देखे जा सकते हैं। साथ ही यह अभ्यारण्य 210 किस्म के पक्षियों, 3 तरह के जलथलचरों, 13 किस्म के रेंगने वाले प्राणियों और 29 प्रजातियों के स्तनधारी जीवों का भी आश्रय-स्थल है। इस यात्रा के दूसरे चरण में पेंच राष्ट्रीय पार्क का भ्रमण भी किया जा सकता है जिसका 90 प्रतिशत हिस्सा मध्यप्रदेश में और बाकी का महाराष्ट्र में पड़ता है। पर्यटक इन दोनां पार्को को एक ही साथ घूमते हुए यहां के शांत व निर्मल वन्यजीवन का अनोखा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य आकर्षण