जबलपुर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित बिलहरी इस क्षेत्र के सबसे पुराने नगरों में से एक है। इतिहास के पन्नों में गुम रहा बिलहरी इतिहासकारों को इसलिए भी काफी प्रिय है क्योंकि यहां की समृद्ध विरासतों में अभी ऐसा बहुत कुछ है जिसका सामने आना बाकी है। यहां हुई खुदाई में शताब्दियों पहले की भगवान ब्रह्मा, शिव और सूर्य की कई अद्भुत मूर्तियां प्राप्त हुई हैं। इन मूर्तियों की संख्या बताती है कि किसी समय यह जगह बेहद महत्त्वपूर्ण रही होगी। सघन हरियाली से घिरा बिलहरी प्रकृति-प्रेमियों को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है जो यहां के शांत और लुभावने वातावरण में इस जगह के इतिहास को समझने आ सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए जबलपुर से टैक्सी ली जा सकती है।

अन्य आकर्षण