गंगटोक का मौसम जब एकदम साफ हो, हल्की हल्की हवा चल रही हो और थोड़ी सी धूप खिली हो, तो सैलानियों का रेला ताशि व्यू प्वाइंट की ओर जाता दिखाई देता है। जहां से कंचनगंघा पर्वत और सिनिओलचू पर्वत का बेहद शानदार दृश्य नजारा आता है। ताशि व्यू प्वाइंट से उत्तरी सिक्किम में बसे छोटे-छोटे गांव एक खूबसूरत सी रंग-बिरंगी झांकी की तरह प्रतीत होते हैं। गंगटोक से करीब 8 किमी की दूरी पर स्थित ताशि व्यू प्वाइंट का निर्माण सिक्किम के दिवंगत राजा ने बनवाया था। इस जगह से पहाड़ों के बीच से सूर्योदय का नजारा ऐसा लगता है मानो किसी ने बर्फ से ढकी पहाड़ियों को सिंदूरी रंग में रंग दिया हो और सूर्य की यही किरणें जब शाम को मध्यम पड़ने लगती हैं तो बर्फ से ढकी यही पहाड़ियां सिंदूरी से तब्दील होकर सुरमई रंग में लिपट जाती हैं। हालांकि यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा तो हसीन लगता ही है लेकिन दिनभर में सूरत की बादलों संग लुकाछिपी भी जगह स्थान को एक अलग चार्म देती है। सैलानियों के यहां बैठकर इस पूरे माहौल का लुत्फ उठाने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा एक छोटा सा कैफेटेरिया भी बनाया गया है, साथ ही लोगों के बैठने का भी इंतजाम किया गया है। अब पर्यटक यहां की गुनगुनी धूप का मजा लेते हुए इन पहाड़ी हसीन वादियों में खो से जाते हैं। 

यहां के शांत माहौल में गरमा गरम चाय की प्याली की चुस्कियां, कुछ और देर ठहर जाने का अनुरोध सा करती प्रतीत होती हैं। ताशी व्यू प्वाइंट तक आने के लिए किसी प्रकार का शुल्क आदि नहीं लिया जाता, लेकिन यहां से दूर-दूर के नजारों को करीब देखने के लिए सैलानी दूरबीन किराये पर ले सकते हैं। 

अन्य आकर्षण