एक के बाद एक झरनों की ऐसी श्रृंखला शायद ही कहीं और देखने को मिले। हालांकि इस अनूठे झरने का राज इसके नाम में ही छिपा है। सेवन सिस्टर्स वाटरफाल, एक बड़ी सी चट्टान से बहते हुए सात झरनों का बेहद सुंदर नजारा है, जो उत्तर-पूर्व के सबसे ज्यादा खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इन झरनों को तीन अलग-अलग स्तरों से और बहुत दूर से निहारा जा सकता है। इन सात झरनों में से चार झरनों को नीचे से देखा जा सकता है, जबकि बाकियों  के लिए पहाड़ी पर चढ़ाई करनी पड़ती है। यहां से आगे जाने के लिए एक छोटा सा पुल भी बनाया गया है, जिससे गुजरते समय झरने से आती ठंडी-ठंडी बौछारों का अपना ही आनंद है। जून और जुलाई के महीनों में यहां खूब बरसात होती है, जिससे झरनों में पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है। बड़ी चट्टान के सहारे पतली-पतली धाराओं में जब यह पानी बहता हुआ दिखता है, तो बड़ा सुहावना दृश्य बन पड़ता। इसलिए इस खूबसूरत नजारे का पूरा लुत्फ उठाने के लिए यहां मानसून के दौरान ही आना चाहिये। झरनों का कल कल बहता पानी जब नीचे पड़ी चूना पत्थर की चट्टानों से टकराता है तो किसी तूफान के गरजने जैसी आवाज होती है और ये आवाज लगातार आती रहती है। यहां के इस मनभावन माहौल की वजह से बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं और फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए तो यह स्थान किसी खूबसूरत सपने जैसा है। 

यह खूबसूरत वाटरफाल गंगटोक से 32 किमी दूर लाचुंग जाते हुए उŸारी सिक्किम हाईवे पर पड़ता है। इन झरनों को पर्यटकों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग द्वारा यहां एक छोटा सा कैफेटेरिया भी बनाया गया है. जहां लोग नाय-नाश्ता करने के साथ-साथ थोड़ा सुस्ता भी सकते हैं। 

अन्य आकर्षण