वर्ष 1969 में नाल सरोवर तथा उसके आसपास स्थित झीलों को पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया था। यह अहमदाबाद से 60 किलोमीटर दूर स्थित है और 120 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां स्थित झील प्लोवर, टिटहरी एवं स्टिन्ट जैसी प्रजातियों के अनेक पक्षियों को आकर्षित करती है। पक्षियों की गतिविधियों में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह आनंद से भरपूर है। इनके अतिरिक्त सर्दियों में हवासील, फ़्लेमिंगो, बक्राखें, कुरजां एवं सारस जैसे प्रवासी पक्षी भी बड़ी संख्या में यहां आते हैं।

Other Attractions