यहां प्रदर्शित कलात्मक कार्यों में कढ़ाई, लकड़ी पर की गई नक्काशी, धातुओं की वस्तुएं, मोतियों व चमड़े का सामान, पोशाकें एवं चित्रकारी तथा गुजरात के विभिन्न समुदायों जैसे कठी, रबारी, अहीर, भारवाड़, कुणबी, राजपूत, ब्रा२ण, वानिया, मेघावल, मेमन, मीणा आदि की महिलाओं द्वारा बनाए गए घरेलू सामान देखने को मिलते हैं। इसी परिसर में कल्पना मंगलदास बाल संग्रहालय भी है जिसमें कठपुतलियों, नृत्य एवं रंगमंच की पोशाकों, सिक्कों तथा रिकॉर्डिड संगीत का संग्रह मौजूद है।

Other Attractions