नववर्ष की पार्टी मनाने के उपयुक्त स्थलसमुद्र तट पर नए साल का स्वागत करें। जहां पर आप आकर्षक आतिषबाजी के साथ जगमगाता आकाष देख सकेंगे। या फिर भारतके मेट्रो षहरों के आलीषान लाउंज में से किसी एक में रात भर पार्टी करें। अथवा भारत के उत्तर या पूर्वोत्तर में बर्फ से ढकी ढलानों परअठखेलियां करते हुए एडवेंचर में खो जाएं। भारत में छुट्टियां मनाने वालों और पार्टी करने वालों को अनेक अनुभवों की प्राप्ति होगी। येअनोखे अनुभव उनके नए साल के जष्न को यादगार बना देंगे। हालांकि देष भर में ऐसे अनेक गंतव्य हैं, जहां नववर्ष हर्षोल्लास के साथमना सकते हैं। यहां उन प्रमुख स्थलों के बारे में बताया गया है।

गोवा
नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी मनाने वालों के लिए छोटे से आकार का गोवा रूपी स्वर्ग उपयुक्त स्थल है। सूरज, सागर, समुद्र तट कीरेत, सुगंधित मसाले और समुद्री भोजन के साथ-साथ मदमस्त कर देने वाला मौसम, बेषक यहां पर छुट्टी मनाने वालों की आत्मा तकको संतुष्ट कर देता है। लोग यहां पर आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। गोवा के विषाल समुद्र तट, जिन पर पंक्तिबद्ध षैक बने हुएहैं। इनमें अनेक रोमांचक पार्टियां और उत्सव आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां पर आप रातभर पार्टीकर सकते हैं, जिसमें अलाव और बारबेक्यू का आनंद ले सकते हैं तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। गोवा में कई ट्रेंडी कैफे,लाउंज और क्लब हैं, जहां पर आपको नाइटलाइफ के अनेक विकल्प मिलेंगे।
करने लायक गतिविधियांः समुद्र तट पर चहलकदमी करें, ट्रेंडी कैफे एवं षेक मंे जाएं, लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद चखें, आतिषबाज़ी, अलावएवं बारबेक्यू का आनंद लें


पुडुचेरीपुडुचेरी
न केवल आपको मोहित कर देगा बल्कि इसकी औपनिवेषिक संरचनाएं, समुद्री तट पर चहलकदमी, पंक्तिबद्ध पेड़ों वाली सड़कें, षांतऔर प्राचीन समुद्र तट और करामाती झीलें व नदियां आपको अपने आकर्षण में जकड़ लेंगे। पुडुचेरी में आप कहीं पर भी चले जाएं, वहां परआपको हर जगह फ्रांसीसी कनेक्षन का गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। इनका अवलोकन आप षहर में फ्रांसीसी षैली में बने विभिन्न कैफेअथवा चारों ओर स्थित लाउंज में कर सकते हैं। 1.5 किलोमीटर लंबा प्रोमेनाड बीच नए साल का जष्न मनाने के लिए आकर्षक केंद्रों मेंसे एक है। यहां पर आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं। पर्यटक जिंजी किले की यात्रा भी कर सकते हैं, जो षहरके षोर-षराबे से दूर सुकून के पल बिताने की एक उपयुक्त जगह है। ध्यान लगाने वाले लोगों अथवा दोस्तों या परिवार के साथ षांति सेटहलने के लिए यह एक आदर्ष जगह है।पुडुचेरी में श्री अरबिंदो आश्रम एक लोकप्रिय आध्यात्मिक स्थली है। ध्यान लगाने के लिए यह एक उपयुक्त जगह है, जो सौहार्द एवं सद्भावका एक प्रमुख केंद्र है। रंग-बिरंगे फूलों और पौधों से सुसज्जित यह स्थली देखने में बहुत ही साधारण किंतु हैरान कर देने वाली एक सुंदरजगह है।जो लोग एडवेंचर के साथ अपने नए साल का आरंभ करना चाहते हैं, उनके लिए पुडुचेरी के सागर के साफ पानी में स्कूबा डाइविंग एकषानदार विकल्प है। पूर्वी तट पर बड़ी संख्या में उपलब्ध समुद्री जीवन और गर्म तापमान पुडुचेरी को स्कूबा डाइविंग के लिए एक उत्कृष्टस्थल बनाते हैं। इस प्राचीन फ्रांसीसी उपनिवेषिक षहर के आकर्षण में गोता लगाएं तथा मांटा रेज़, किंगफिष तथा इन जैसे सैकड़ों समुद्रीजीवों के साथ तैराकी करें। आप बॉडी सर्फिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको एक सर्फबोर्ड की आवष्यकता होगी और आप अपने षरीर काउपयोग उन तरंगों की सवारी करने के लिए कर सकते हैं, जो कभी-कभी 6 मीटर की ऊंचाई तक उठती हैं!
 करने लायक गतिविधियांः समुद्र तट में होने वाली पार्टियों का हिस्सा बन सकते हैं,  प्रोमेनाड बीच जा सकते हैं, श्री अरबिंदो आश्रम में ध्यानलगा सकते हैं, स्कूबा डाइविंग, बाॅडी सर्फिंग कर सकते हैं, जिंजी दुर्ग देखने जाएं, फ्रांसीसी कैफे में खाएं-पीएंगोकर्ण, कर्नाटककर्नाटक का गोकर्ण, जहां के आकर्षक समुद्र तटों पर अनेक एडवेंचर स्पोट्र्स खेले जा सकते हैं, कई पहचान वाला षहर है।


गोकर्ण, कर्नाटक

गोकर्ण केअधिकांष समुद्र तट अरब सागर के नीले पानी और चट्टानों से घिरे हुए हैं। आपकी नज़र जहां तक जाएगी आपको सागर एवं आकाष कामनोरम परिदृष्य देखने को मिलेगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आप गोकर्ण के विभिन्न समुद्री तटों में से किसी एक पर समय बिता सकते हैं,जो एक षानदार विकल्प है। यहां के कुछ लोकप्रिय स्थानों में पैराडाइस बीच, ओम बीच, गोकर्ण बीच, कुडले बीच इत्यादि षामिल हैं। आपया तो बीच ट्रैक में भाग ले सकते हैं या फिर तारों के एक कालीन के नीचे अरब सागर की आत्मीय ध्वनि रूपी लोरी सुनते हुए नींद काआनंद ले सकते हैं।एडवेंचर में रुचि रखने वाले जेट स्कीइंग, बोटिंग, एंग्लिंग, डाॅल्फिन स्पाॅटिंग, राॅक क्लाइंबिंग एवं बनाना बोट राइडिंग जैसे खेलों में हिस्सालेते हैं। पार्टी के षौकीन, षहर भर में आयोजित होने वाले लाइव कार्यक्रमों एवं साइलेंट डिस्को डीजे नाइट में जा सकते हैं।
करने लायक गतिविधियांः लाइव कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं, साइलेंट डिस्को जा सकते हैं, बीच के किनारों पर टैंटों में रह सकते हैं,जेट स्कीइंग, बोटिंग, एंग्लिंग, डाॅल्फिन स्पाॅटिंग, राॅक क्लाइंबिंग, बनाना बोट राइडिंग, बीच ट्रैकिंग


अंडमान एवं नीकोबार
द्वीपफिरोज़ी रंग का पानी और मैंग्रोव वनों व पुराने जंगलों से घिरे झिलमिलाते सफेद समुद्र तटों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप एकउष्णकटिबंधीय स्वर्ग है, जो नए साल की पार्टी मनाने के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है।राधानगर बीच यहां के बेहतरीन स्थलों में से एक है, जो एक प्राचीन सफेद समुद्र तट है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस तट परचहलकदमी कर सकते हैं। समुद्र का पानी जब आपके पैरों को छूएगा तब आपको एक अद्भुत अनुभव की प्राप्ति होगी।अंडमान आने वाले आगंतुक यहां पर स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। आप यहां पर समुद्र के भीतर स्थित समुद्री जीवन का आनंद ले सकतेहैं। साथ ही, नार्थ बे, कार्बीन कोव, चिडिया टापू, हैवलॉक, जॉली बाॅय, रेडस्किन आईलैंड तथा रॉस एंड स्मिथ आईलैंड पर स्नोर्केलिंग औरस्कूबा डाइविंग करके कोरल के दुर्लभ परिदृष्य देख सकते हैं। इन द्वीपों के आसपास के तटीय क्षेत्र दुनिया में कोरल रीफ के सबसे समृद्धईको सिस्टम हैं। इस क्षेत्र का अधिकांष हिस्सा अब भी मानव गतिविधि से अछूता है। कई द्वीप रीफ़ फ्रिंज से घिरे हुए हैं, जो अकसर कईसौ मीटर चैड़े होते हैं और समंदर की चैड़ाई के अंतराल पर किनारे से अलग हो जाते हैं। सिंक्यू आईलैंड इस द्वीप समूह में डाइविंगके लिए सबसे उत्कृष्ट जगहों में से एक है। यहां हरे रंग का पानी इतना साफ़ है कि आप समुद्र में 80 फुट गहराई तक आसानी से देखसकते हंै। समुद्र में गहरा गोता लगाने पर आपको विभिन्न प्रकार के समुद्री जीवन के दृष्य देखने को मिलेंगे, जिनमें ब्लैक कोरल भी षामिलहै।
करने लायक गतिविधियांः राधानगर बीच पर चहलकदमी करें, स्कूबा डाइविंग, स्नोर्किलिंग, सी-प्लेन की सवारी, ग्लास बाॅटम वाली नौका कीसवारी, ट्रैकिंग, षाॅपिंग, नेचर वाॅक, समुद्र के किनारे टहलने, बनाना बोट राइडिंग, पैरासेलिंग, बर्ड वाॅचिंग जैसी गतिविधियां कर सकते हैं


मुंबई
मुंबई षहर जब नए साल का स्वागत करता है, उस समय वह ऊर्जा और उत्साह से सराबोर हो जाता है। हालांकि इसके विभिन्न क्लब,लाउंज और कैफे में जबरदस्त पार्टियां आयोजित की जाती हैं, वहीं इस मायावी षहर के एकांत स्थल भी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।गेटवे ऑफ़ इंडिया पार्टी करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थानों में से एक है, जब घड़ी में आधी रात का संकेत होगा तब आपको आकर्षकआतिषबाज़ी से जगमगाता आकाष देखने को मिलेगा। यहां होने वाली पार्टियों में स्वादिष्ट भोजन खाने और जोषीला संगीत सुनने कोमिलेगा। ये समृद्ध नववर्ष के लिए एक खुषहाल वाइब प्रस्तुत करेंगे। अतिसुंदर मरीन ड्राइव, जहां समुद्र के किनारे टहल सकते हैं, नववर्षकी पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए उपयुक्त जगह है। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस घुमावदार रोड के किनारे परलगी स्ट्रीट लाइट ऐसे प्रतीत होती है मानो गले में मोतियों का हार हो। वहीं अरब सागर का झिलमिलाता पानी एवं ठंडी व ताज़ी हवामिलकर इस क्षेत्र को पार्टी के लिए अतिउत्तम स्थानों में से एक बना देते हैं। यहां पर मज़ा करने के लिए आप चाहें तो रंग-बिरंगे सजे हुएघोड़े की बग्घियों में से एक को किराए पर लेकर चैड़ी सड़क पर उसकी सवारी कर सकते हैं, जैसा सितारे अकसर फ़िल्मों में करते हैं।संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान 103 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला विषुद्ध जंगल है, जो हलचल भरे षहर के केंद्र में स्थित है। नववर्ष कीपूर्व संध्या मनाने के लिए यह उपयुक्त जगह है। इस उद्यान में पक्षियों की 254 प्रजातियां, स्तनधारियों की 40 प्रजातियां, सरीसृपों औरउभयचरों की 78 प्रजातियां, तितलियों की 150 प्रजातियां और 1,300 से अधिक पौधों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं। यह पार्क दुनियाभर से प्रकृतिवादियों, पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों को आकर्षित करता है।
करने लायक गतिविधियांः गेटवे ऑफ़ इंडिया में आतिषबाज़ी का नज़ारा देखें, मरीन ड्राइव पर घोड़ा-बग्घी की सवारी करें, स्वादिष्ट व्यंजनोंका स्वाद चखें, षाॅपिंग करें, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान देखने जाएं


गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक पूर्वी हिमालय की खड़ी पहाड़ियों पर स्थित एक सुरम्य षहर है। इसके पीछे षानदार कंचनजंगा(खंगचेंडोंगा) की पहाड़ी विद्यमान है। नववर्ष मनाने के लिए लोकप्रिय इस गंतव्य में एडवेंचर के षौकीनों के लिए भी बहुत कुछ है। यहां केषानदार ट्रैकिंग ट्रेल्स और माउंटेन बाइकिंग के रास्ते, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग इन खेलों में रुचि रखने वालों को विषेषरूप से आमंत्रित करते हैं। यह षहर आपको अपने आंतरिक साहस का परीक्षण करने तथा षक्तिषाली हिमालय को देखने का सुअवसरप्रदान करेगा, जैसा आपने पहले कभी न देखा होगा।तिब्बती बौद्ध धर्म का केंद्र होने के अलावा, गंगटोक पर्वत और वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी एक आकर्षक गंतव्य है। यहां पर स्थितविभिन्न बौद्ध मठ, कंचनजंगा पर्वत, सिनिओल्चु, चुम्बी घाटी और चीनी सीमा के षानदार दृष्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। विषिष्टता,जीवंतता, विभिन्न रंग, बादल और जोषीले लोग, ये सभी तत्त्व मिलकर गंगटोक को एक अनूठा षहर बनाते हैं। यह षहर षाॅपिंग के षौकीनों के लिए भी एक प्रमुख गंतव्य है। सरकार द्वारा संचालित हस्तषिल्प केंद्र में अद्वितीय कलाकृतियां मिलती हैं। आप चाहें तो एमजीमार्ग जैसे स्थानीय बाज़ार में घूमने जा सकते हैं। यहां पर आप लज़ीज़ सिक्किमी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं अथवा कलात्मकहस्तषिल्प ख़रीद सकते हैं। दिसम्बर में हर वर्ष गंगटोक खाद्य एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजित किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या मेंपर्यटक खिंचे चले आते हैं। यह महोत्सव षहर की विरासत का उत्सव है।करने लायक गतिविधियांः षानदार कंचनजंगा पर्वत देख सकते हैं, माउंटेन बाइकिंग, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं,बौद्ध मठ, सिनिओल्चु, चुम्बी घाटी और चीनी सीमा देखने जाएं, षाॅपिंग करें एवं सिक्किम के लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद चखेंमनालीमनाली षहर में एक ऐसा आकर्षण है, जो एडवेंचर के षौकीनों, प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ षांति की तलाष करने वालों को अपनी ओरखींचता है। हिमालय की गोद में स्थित, उत्तर भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेष में मनाली एक आकर्षक हिल स्टेषन है, जो नए साल के जष्नके लिए एक आदर्ष पृष्ठभूमि वाला गंतव्य है। इसकी बर्फीली ढलान स्कीइंग के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करती हैं। पर्यटक टैªकिंग,घुड़सवारी, कैम्पिंग, जोर्बिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि में भी हाथ आज़मा सकते हैं। थ्रिल की कामना करने वाले मनाली-लेह राजमार्ग पर नववर्षमना सकते हैं, जहां पर वे एडवेंचर राइड कर सकते हैं।
करने लायक गतिविधियांः षानदार कंचनजंगा पर्वत देख सकते हैं, माउंटेन बाइकिंग, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं,बौद्ध मठ, सिनिओल्चु, चुम्बी घाटी और चीनी सीमा देखने जाएं, षाॅपिंग करें एवं सिक्किम के लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद चखें I
 

मनाली
मनाली षहर में एक ऐसा आकर्षण है, जो एडवेंचर के षौकीनों, प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ षांति की तलाष करने वालों को अपनी ओरखींचता है। हिमालय की गोद में स्थित, उत्तर भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेष में मनाली एक आकर्षक हिल स्टेषन है, जो नए साल के जष्नके लिए एक आदर्ष पृष्ठभूमि वाला गंतव्य है। इसकी बर्फीली ढलान स्कीइंग के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करती हैं। पर्यटक टैªकिंग,घुड़सवारी, कैम्पिंग, जोर्बिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि में भी हाथ आज़मा सकते हैं। थ्रिल की कामना करने वाले मनाली-लेह राजमार्ग पर नववर्षमना सकते हैं, जहां पर वे एडवेंचर राइड कर सकते हैं।
करने लायक गतिविधियांः स्कीइंग, ट्रैकिंग, घुड़सवारी, कैम्पिंग, जोर्बिंग, पैराग्लाइडिंग, मनाली-लेह राजमार्ग पर मोटर साइकिल की सवारीकर सकते हैंI

 

कोडईकनाल
दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक कोडईकनाल में रोमांचकारी ट्रैकिंग रूट, प्राचीन झरने, षांत झीलें, प्राचीन गुफाएं,अतिसुंदर मंदिर और भव्य चर्च विद्यमान हैं। नववर्ष मनाने के लिए यह एक आदर्ष स्थली है। यहां पर दो सबसे लोकप्रिय झीलें बेरीजम झीलऔर कोडई झील हैं, जो देखने लायक हैं। जंगल के बीच, बेरीजम झील का षांत पानी प्रकृति प्रेमियों को सुख का अनुभव देता है जबकिकोडई झील में पर्यटक नाव की सैर कर सकते हैं जो उनके लिए वास्तव में एक यादगार अनुभव होगा। पर्यटक कोडई झील के आसपासटट्टू की सवारी भी कर सकते हैं। इस खूबसूरत हिल स्टेषन में एडवेंचर के षौकीन लोगों के लिए करने को बहुत कुछ है। वे पिलर रॉक्सअथवा डॉल्फिन रॉक्स की चढ़ाई कर सकते हैं या फिर कोडईकनाल के पहाड़ी इलाकों की पैदल यात्रा कर सकते हैं। सुंदर परिदृष्यों वालाबायरेंट पार्क इस हिल स्टेषन का एक और आकर्षण है। कोडईकनाल के झरने पर्यटकों को एक ताज़ा वातावरण प्रदान करते हैं। यात्राके दौरान आप यहां अवष्य जाएं। हिल स्टेषन के कुछ लोकप्रिय झरनों में सिल्वर कास्केड फॉल्स, बेयर षोला फॉल्स, पम्बर फॉल्स औरथलियार जलप्रपात षामिल हैं। ला सलाथ चर्च और क्राइस्ट द किंग चर्च अपनी पुरानी षैली के आकर्षण से आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।कोडईकनाल मदुरै से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
करने लायक गतिविधियांः बेरीजम झील और कोडई झील देखने जाएं, पिल्लर और डाॅल्फिन राॅक्स की ट्रैकिंग करें, बायरेंट पार्क, जलप्रपात,गिरिजाघर देखने जाएं


दिल्ली
देष की धड़कन कहे जाने वाली दिल्ली नववर्ष की पार्टी मनाने वाले सर्वोत्कृष्ट गंतव्यों में से एक है। पुरानी दिल्ली में जहां आपको लज़ीज़खाने का स्वाद चखने को मिलेगा, वहीं मेट्रोपोलिटिन सिटी में लग्ज़री से भरपूर परिदृष्य देखने को मिलेगा। कहने का तात्पर्य यह है किछुट्टियां बिताने एवं पार्टी मनाने वालों के लिए दिल्ली में बहुत कुछ है। राजधानी में पुराने षहर के आसपास का इलाका हलचल से भरपूरहै। यह क्षेत्र प्राचीन विरासत तथा विभिन्न व्यंजनों की संस्कृति को सहेजकर रखे हुए है। यहां की घुमावदार गलियों में स्थित पंक्तिबद्धदुकानों में लगभग हर चीज़ मिलती है। पुरानी दिल्ली की गलियों की सैर आपको यादगार अनुभव प्रदान करेगा। यहां पर आपको पुरानेपकवानों का स्वाद चखने को मिलेगा, जिनकी उत्पत्ति मुग़लों की रसोईघर में हुई थी। आप यहां की स्थानीय संस्कृति के सागर में गोतेलगाएंगे, जब आपको उत्कृष्ट हस्तषिल्प, थोक में कपड़ों की दुकानें एवं आकर्षक आभूषण देखने को मिलेंगे।दिल्ली के प्रतिष्ठित स्थलों में दिल्ली गेट एक प्रमुख स्थल है। नववर्ष के स्वागत के लिए इस षानदार स्मारक को रोषनी से सजाया जाताहै। राष्ट्रपति भवन से दिल्ली गेट तक की ड्राइव आपको रोमांचकारी अनुभव प्रदान करेगी।दिल्ली का हौज़ ख़ास एक अन्य देखने लायक जगह है। यहां पर आपको एक पंक्ति में क्लब, कैफे एवं लाउंज देखने को मिलेंगे। यहां परषानदार पार्टियां आयोजित की जाती हैं तथा स्वादिष्ट पकवान परोसे जाते हैं। उत्सव मनाने के लिए कनाॅट प्लेस भी एक उत्कृष्ट जगह है।षहर के कंेद्र में एक अनोखा बाज़ार दिल्ली हाट स्थित है, जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न प्रकार के षिल्प एवं व्यंजनों का सम्मिश्रणदेखने को मिलेगा। इस बाज़ार से आप अनेक प्रकार की पारंपरिक एवं एथनिक वस्तुओं की ख़रीदारी कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां परआपको विविध प्रकार के पकवानों का स्वाद चखने को मिलेगा। यहां पर आप भारत के विभिन्न राज्यों द्वारा स्थापित फूड स्टाॅल जाकर, वहांमिलने वाले संबंधित राज्य के स्थानीय व्यंजन खा सकते हैं।वे लोग जो नववर्ष का स्वागत एकांत स्थल पर जाकर करना चाहते हैं, दिल्ली में उनके लिए भी बहुत से हरियाली से भरपूर स्थल विद्यमानहैं, जहां पर वे पिकनिक मना सकते हैं। कुछ स्वादिष्ट पकवान पैक करें और लोधी गार्डन, गार्डन आॅफ़ फाइव सेंसिस इत्यादि में जाकरअपनी षाम व्यतीत करें।
करने लायक गतिविधियांः मुग़लई व्यजनों के स्वाद में खो जाएं, लोधी गार्डन, गार्डन आॅफ़ फाइव सेंसिस में पिकनिक मनाएं, दिल्ली हाट मेंख़रीदारी करें, हाॅज़ ख़ास या कनाॅट प्लेस में पार्टी करें, इंडिया गेट तक ड्राइव करंे, पुरानी दिल्ली की सैर करें I


उदयपुर

झीलों का षहर कहलाने वाला षांत उदयपुर, राजसी राजस्थान का एक चमकता हीरा है। यहां स्थित हर एक भवन की छत से दिखनेवाली झिलमिलाती झीलों, परियों की कथाओं में दिखने वाले किलों, षानदार हवेलियों एवं रंग-बिरंगे बाज़ारों के आसपास स्थित संकरीगलियों का इतिहास भी उतना ही पुराना है, जितना कि इस षहर का। उदयपुर का आकर्षण अद्वितीय है। अरावली पर्वत श्रृंखला की गोदमें स्थित उदयपुर घने जंगलों और टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां पर षानदार सूर्योदय देख सकते हैं तथा सूर्यास्त यहां स्थितझीलों को सोने के कुंड बना देता है। नववर्ष मनाने के लिए उदयपुर सुंदर परिदृष्यों वाले गंतव्यों में से एक है।आगंतुक यहां की पिछोला झील में षांतिपूर्वक नौका की सवारी का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यह उदयपुर की सबसे लंबी झील है। आपसिटी पैलेस की भव्यता देखकर अवाक रह जाएंगे। यहां पर आप पूरा दिन व्यतीत कर सकते हैं। प्राचीनकालीन मंदिरों के दर्षन कर सकतेहैं। कला एवं की दुकानों पर कलात्मक वस्तुओं की ख़रीदारी कर सकते हैं। आप राजस्थानी लोकसंगीत एवं नृत्य के कार्यक्रमों का आनंद लेसकते हैं। मुंह में पानी लाने वाले स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। आप चाहें तो जंगलों से भरपूर अरावली पर्वतों में छिपी विरासतके अंषों को देखने जा सकते हैं। इस क्षेत्र के आसपास स्थित विभिन्न दुर्गों को देख सकते हैं। यह कहना अतिष्योक्ति नहीं होगा किउदयपुर देष के बेहद लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है!
करने लायक गतिविधियांः दुर्ग देखने जाएं, हस्तषिल्प की ख़रीदारी करें, पिछोला झील में नौका की सवारी करें, राजस्थानी थाली के स्वाद मेंडूब जाएं, राजस्थानी लोक संगीत का आनंद ल I