वायनाड शहर कॉफी, इलायची और चाय बागानों से भरा हुआ है। इन बागानों की हरियाली से यहां की भूमि ढंकी रहती है और यहां से छनकर आती सुगंधित हवा से यह क्षेत्र महकता रहता है। वायनाड केरल राज्य के सबसे सुंदर जगहों में से एक है। दक्षिणी पठार के सुदूर दक्षिणी छोर पर स्थित वायनाड घने जंगलों से घिरा हुआ है। यह यूनेस्को द्वारा संरक्षित विश्व के 20 बायोस्फीयर रिजर्व में से एक है। पड़ोसी राज्यों के एक पुल से वायनाड की पहाड़ियां बांदीपुर (कर्नाटक) और मुदुमलाई (तमिलनाडु) के विस्तृत भूभाग से जुड़ी हुई हैं, जो इस क्षेत्र के वन्य जीवों को अपने प्राकृतिक परिवेश में विचरण करने में मदद करता है। कल-कल करती धाराएं, शांत झील और झरनों से भरा हुआ यह शहर उत्सुक यात्रियों के लिए एक आदर्श पिकनिक स्थल है। एडवेंचर चाहने वाले यहां माउंटेन बाइकिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग, स्पीड बोटिंग, ज़ोर्बिग और जिप्लिंग का आनंद ले सकते हैं, वहीं वन्य जीवन में रूचि रखने वाले लोग वाइल्डलाइफ सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। प्रसिद्ध एडडक्कल गुफाएं, जहां मानव सभ्यता के सबसे पुराने अवशेष चिह्न सुरक्षित मिले हैं वह भी वायनाड में ही है। मैसूर, बंगलुरु, कन्नूर, ऊटी और कुर्ग जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वायनाड के बेहद निकट हैं।