विशाखापट्नम के सबसे भव्य आकर्षणों में से एक, डॉल्फिन नोज़, एक प्राकृतिक अजूबा है। शहर के सभी हिस्सों से साफ-साफ देखी जा सकने वाली इस पहाड़ी का स्वरूप कुछ डॉल्फ़िन की नाक से मिलता-जुलता है, इस कारण ही इस विलक्षण पहाड़ी को यह नाम दिया गया है। यह सबसे अधिक लोकप्रिय स्थलों में से एक है। इसे यारदा कोंडा के नाम से भी जाना जाता है। इसका नाम पास की पहाड़ियों के समीप स्थित एक मछली पकड़ने वाले गांव से मिलता है, जोकि पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है। डॉल्फिन नोज़ पर एक लाइट हाऊस भी है, जो वर्ष 1960 के दशक के मध्य में बनाया गया था, यहां से समुद्र का नज़ारा बेहद ही शानदार दिखता है। इसे समुद्र में 64 किमी दूर से भी देखा जा सकता है। डॉल्फिन हिल भारतीय नौसेना बेस के अंतर्गत आती है, जिस कारण पहाड़ी पर कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र भी हैं, इसके बावजूद भी अधिकांश अनोखे स्थलों पर पर्यटकों को जाने की अनुमति होती है।

अन्य आकर्षण