लगभाग 2,000 वर्षों के इतिहास वाला जनार्दनस्वामी मंदिर केरल के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। वर्कला स्थित, यह मंदिर एक खड़ी पहाड़ी पर विराजमान है और एक समुद्रतट सड़क इसका एक प्रवेश द्वार है। हालांकि इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्‍़यादा है, लेकिन इसका वास्तु वैभव भी पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता है। टाइल की छत वाली एक ऊंची प्रवेश मेहराब सैलानियों का स्‍वागत करती है और फिर वे उस बरगद के पेड़ की सौंदर्यपूर्ण दिव्‍यता की प्रशंसा कर सकते हैं, जो मंदिर के बाहर एक प्रहरी की तरह खड़ा है। मंदिर के आस-पास कई नाग देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में हनुमान, शिव और गरुड़ की चमकीली चित्रित मूर्तियां भी हैं, जबकि प्रमुख मंदिर भगवान जनार्दन (भगवान विष्णु का एक अवतार) को समर्पित है। अपनी चार भुजाओं में शंघू (पवित्र शंख), चक्र, गदा और कुम्भम (पात्र) लिये प्रतिमा की छटा देखते ही बनती है।

अन्य आकर्षण