पटियाला शहर के बाहरी इलाके में स्थित बहादुरगढ़ किला इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है। मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में यहां के पहले नवाब सैफ खान द्वारा 17वीं शताब्दी में बनवाए इस किले को पहले सैफाबाद कहा जाता था। इस किले के इर्द-गिर्द बहुत सारे इस्लामिक शैली के स्मारक हैं जिनमें दीवान-ए-आम और एक भव्य मस्जिद भी है। पर्यटक चाहें तो किले के करीब ही स्थित सैफ खान का मकबरा भी देख सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस किले में सिक्खों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के आकर रहने के कारण उनकी याद में इस किले का नामकरण बहादुरगढ़ किले के तौर पर किया गया। समय के साथ-साथ इसका पुनर्निमाण भी हुआ और पटियाला के महाराजा करम सिंह ने यहां 19वीं सदी में एक गुरुद्वारे का निर्माण करवाया। 1989 के बाद से इस किले के मैदान को पंजाब पुलिस के कमांडो की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

अन्य आकर्षण