पंजाब के पटियाला शहर में समृद्ध इतिहास से लेकर गहन संस्कृति और शाही कलाओं से लेकर अद्भुत वास्तुकलाएं दिखाई देती है। मोती बाग पैलेस से लेकर शीश महल जैसी शानदार इमारतें और उस्ताद अली बक्श व उस्ताद बड़े गुलाम अली खान जैसी संगीत की महान विभूतियों को सामने लाने वाला हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के सबसे उल्लेखनीय घरानों में से एक पटियाला घराना इस शहर का मस्तक शान से ऊंचा करता है और यहां आने वाले सैलानियां को अपने भीतर समेटने के लिए बहुत कुछ पेश भी करता है। खरीदारी के शौकीनों के लिए पटियाला जैसे एक जन्नत है जो उन्हें ज़रीदार पंजाबी जूतियों, रंग-बिरंगे परांदों, पटियाला सलवारों जैसी कई चीजें मुहैया कराता है। आजादी के बाद पटियाला के मोती बाग पैलेस में स्थापित किया गया नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान को एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान का दर्जा हासिल है।

वह पटियाला रियासत के ही महाराजा भूपिंदर सिंह थे जिन्होंने भारत में सबसे पहले हवाई जहाज खरीदा था।