पाटन जिले के शंखेश्वर शहर में शंखेश्वर जैन मंदिर है। भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित, यह जैन तीर्थयात्रियों का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थान है। विक्रम संवत् 1155 में रूपेन नदी के तट पर सज्जनशाह ने शंकेश्वर जैन मंदिर बनवाया था। माना जाता है कभी यहां 52 मूर्तियां हुआ करती थी। आप जो मंदिर आज देखते हैं, उसका निर्माण सन् 1811 में किया गया था। इस मंदिर में हिंदू तीर्थयात्री पौष के दसवें दिन हजारों की संख्या में दो दिनों का उपवास रखकर यहां आते हैं। दीपावली के त्यौहार के महीने में भी तीर्थयात्रियों द्वारा इसी तरह का उपवास रखा जाता है। इस मंदिर का सबसे ज्यादा पसंदीदा आर्कषण मूलनायक भगवान शंकेश्वर की 182 से. मी. ऊंची मूर्ति है।

अन्य आकर्षण