पलक्कड़ जिले से लगभग 12 किमी दूर, धोनी गांव में स्थित धोनी वॉटरफॉल प्रकृति को पास से महसूस करने के लिये एक आदर्श जगह है। हालांकि ये वॉटरफॉल बहुत विस्तृत नहीं हैं, लेकिन इसका सुंदर परिवेश प्रकृति-प्रेमियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो ट्रेकिंग के शौकीन हैं। पहाड़ियों के तल से जाने वाला मार्ग तीन घंटे में आरक्षित वन ले जाता है, जहां से वॉटरफॉल तक पहुंचा जा सकता है। यह वॉटरफॉल एक उत्कृष्ट पिकनिक स्थल भी हैं। वॉटरफॉल के आसपास का क्षेत्र वन्यजीवों जैसे कि हाथी, बाघ, हिरण इत्यादि से समृद्ध है। इस शांत स्थान पर जाने का सर्वोत्तम समय जून से अक्टूबर तक मानसून के दौरान होता है। इस समय यह वॉटरफॉल अपने पूरे प्रवाह में होता हैं। इस वॉटरफॉल में स्नान करने की अनुमति नहीं है।

अन्य आकर्षण