अपने नाम के मुताबिक सहस्त्र झरने से हजारों धाराएं गिरती हैं जो इस स्थान को एक भव्य रूप प्रदान करती हैं। गोदावरी नदी की एक सहायक नदी पर बना यह झरना अनोखे काले पत्थरों के ऊपर से होकर गिरता है। अगर कोई कांच के प्रिज्म से देखे तो झरने के पानी में ये पत्थर किसी धातु की तरह चमक बिखेरते नजर आएंगे। इस जगह पर आकर पर्यटक 30-40 फुट ऊपर से गिरते पानी के कोलाहल में भीगते हुए इस अद्भुत दृश्य को देखते हुए आनंदित हो सकते हैं।

इस झरने से करीब एक किलोमीटर की दूर एक छोटा सा पुल है जो इस जगह के सौंदर्य को और बढ़ाता है। यहां आप साल के किसी भी समय भ्रमण के लिए आ सकते हैं। झरने के करीब ही एक बहुत खूबसूरत पार्क है जो कि पिकनिक के लिए उपयुक्त जगह है। इस पार्क में आप किस्म-किस्म की ढेरों तितलियां भी देख सकते हैं। नजदीक ही स्थित भगवान शिव को समर्पित पंचमुखी महादेव मंदिर भी यहां का एक अन्य आकर्षण है।

अन्य आकर्षण