कावेरी नदी के तट पर, लगभग 2 किमी दूर, निमिषम्भा (देवी पार्वती की अवतार) मंदिर है। लगभग 400 साल पहले मैसूर के तत्कालीन राजा द्वारा निर्मित, इस मंदिर में श्री निमिषम्भा देवी की मूर्तियाँ हैं, जिनमें श्री मोक्षेश्वरा स्वामी और श्री लक्ष्मीनारायण स्वामी के साथ-साथ सूर्यदेव, भगवान गणपति और भगवान हनुमान की मूर्तियाँ भी हैं। देवी निमिषम्बा देवी पार्वती का अवतार हैं, और यह माना जाता है कि वह एक मिनट (कन्नड़ में निमिषा का अर्थ मिनट है) में ही सारी बाधाओं को दूर करती हैं। उसकी मूर्ति को आभूषण और गुलाब की माला पहनाकर खूबसूरती से सजाया जाता है। श्रीचक्र को देवी की मूर्ति के सामने पत्थर में उकेरा गया है।

मंदिर नदी से ऊंचाई पर है, और चट्टानों को सीढ़ियों में काटा गया है ताकि भक्त इसपर चल सकें।

अन्य आकर्षण