
क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
मामल्लपुरम हिल के दक्षिणी छोर पर स्थित है महिषासुरमर्दिनीए यह एक गुफा मंदिर हैए एवं अपनी दीवारों पर उकेरे गए बारीक नक्काशियों के लिए प्रसिद्ध है। इनमें से एक में भगवान विष्णु नागों के राजाए आदिशाह की कुंडली के ऊपर सोते हुए दिखाई देते हैंए जबकि दूसरे में देवी दुर्गा अपने शेर पर सवार महिषासुर राक्षस से लड़ते हुए दिखती हैं। इनके अलावाए मंदिर के केंद्र में भगवान शिव और देवी पार्वती के बीच विराजमान भगवान मुरुगन की मूर्ति है। चट्टानों को तराश कर बनाए गए इन मंदिरों में प्राचीन हिंदू महाकाव्यों एवं पुराणों के दृश्यों को दिखाया गया है। इन केव टेम्पल्स का निर्माण 7वीं शताब्दी में पल्लव वंश ;275 ब्म् से 897 ब्म्द्ध के राजाओं ने करवाया था। यह गुफा उस समय के विश्वकर्मा समुदाय के मूर्तीकारों के उत्कृष्ट मूर्तिकला का प्रमाण है।