एक छोटा एवं रमणीय गांव ओनकाडेली, जो सुंदर परिदृश्यों एवं प्रमुख तहसील से घिरा हुआ है, यह जयपोर से 70 किलोमीटर दूर डुडुमा के निकट स्थित है। यद्यपि यह एक शांत स्थल है, किंतु बृहस्पतिवार को यह क्षेत्र जीवंत हो उठता है, जब यहां पर स्थानीय बाज़ार लगता है। इसमें ग्रामीण लोग औषधीय पौधे, जंगली फूल, सब्ज़ियां एवं स्थानीय मदिरा बेचते हुए दिख जाते हैं। कोई भी अपने घर ले जाने के लिए यहां से स्मृति चिह्न ख़रीद सकता है। इसके अलावा बाज़ार में बोंडा, माली, कोंध जैसे आदिवासी समुदायों के लोगों को देखने का भी मौका मिलता है, जो इस क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में रहते हैं। ये लोग बेहद एकांतप्रिय होते हैं। आगंतुक आदिवासी समुदायों द्वारा बनाए गए उत्पाद एवं कला को ख़रीद सकते हैं तथा यह बाज़ार उन्हें इन मायावी आदिवासियों से मिलने एवं उनकी जीवनशैली के संबंध में रोचक जानकारी पाने का सुअवसर प्रदान करता है। 

अन्य आकर्षण