नौकायन तथा रोमांचकारी खेलों के लिए आदर्श स्थान मानसर झील देखने के लिए पूरे देश से पर्यटक आते हैं। घने जंगलों, तलहटी की पहाड़ियों, छोटे पार्कों और मन्दिरों से परिपूर्ण यह एक सुन्दर स्थल है। पिकनिक तथा तीर्थस्थलों वाला यह स्थान जम्मू से लगभग 62 किमी दूर है और यह एक मील की लम्बाई तथा आधे मील की चौड़ाई में विस्तृत है। झील के निकट देवी दुर्गा के एक मन्दिर के साथ एक मन्दिर उमापति महादेव और नरसिंह भगवान के हैं जहाँ रोजाना श्रद्धालु पूजा करते हैं। नवविवाहितों का विश्वास है कि झील की परिक्रमा करना फलदायक और पवित्र होता है। झील में विभिन्न वनस्पतियाँ और जन्तु पाये जाते हैं और इसमें मछलियाँ, कछुए तथा मौसमी पक्षी भी देखे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें शैवालों की 207 किस्में तथा जलपक्षियों की 15 प्रजातियाँ पायी जाती हैं।यहाँ का प्रमुख आकर्षण खाद्य एवं कला त्यौहार है। यहाँ के कुछ समुदाय अपने बालकों का मुण्डन संस्कार भी करवाते हैं।

Other Attractions in Jammu and Kashmir