मुबारक मण्डी महल डोगरा राजाओं का शाही निवास था जो जम्मू के सर्वाधिक आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है। इसका इतिहास 150 वर्षों से अधिक पुराना है, यहाँ अनेक महल, भवन तथा प्रांगण (आँगन) हैं। 1925 तक यह इस राज्य का प्रमुख स्थान था। इसके बाद राजा हरीसिंह यहाँ से जम्मू के हरी-निवास महल में चले गये। इस भवन का एक भाग गोलघर है जिसके अब अवशेष ही हैं किन्तु इसकी भव्यता बनी हुई है। यहाँ पर पिंक हाल भी दर्शनीय है जिसे अब म्यूजियम बना दिया गया जिसमें चित्रकलाएँ तथा मुगल बादशाह शाहजहाँ का एक स्वर्णजड़ित धनुष तथा तीर रखा हुआ है। इसकी वास्तुकला अत्यन्त आकर्षक है जिसमें राजस्थानी, मुगल तथा यूरोपीय शैलियों का प्रयोग किया गया है।

Other Attractions in Jammu and Kashmir